Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : नए राशन कार्ड बनाने एवं सदस्यों के नाम जोड़ने का...

राजनांदगांव : नए राशन कार्ड बनाने एवं सदस्यों के नाम जोड़ने का कार्य प्रारंभ

67
0

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के पात्र हितग्राहियों के नए राशन कार्ड बनाने एवं पूर्व में जारी राशन कार्डों में नए सदस्यों के नाम जोड़ने के कार्य किए जा रहे हैं। जिन हितग्राहियों को माह मई 2019 के अंतिम सप्ताह में नए राशन कार्ड प्राप्त हुए हैं अथवा नये सदस्यों के नाम दर्ज कराए गए हैं, उन हितग्राहियों को माह अगस्त 2019 से खाद्यान्न सामग्री की पात्रता होगी। जिला खाद्य अधिकारी सुश्री सीमा अग्रवाल ने आज यहां बताया कि राज्य शासन से जिले को माह जून एवं जुलाई 2019 का एक साथ आबंटन प्राप्त हुआ है। जिसका भंडारण उचित मूल्य दुकानों में किया जा रहा है। नये राशन कार्डों में माह अगस्त 2019 से खाद्यान्न मिलेगा।