Home समाचार पेट्रोल में लगातार 12वें दिन गिरावट, डीजल भी टूटा, ये रहा आज...

पेट्रोल में लगातार 12वें दिन गिरावट, डीजल भी टूटा, ये रहा आज का भाव

20
0

इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमत में उछाल के बीच पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार नरमी बनी हुई है. सोमवार को पेट्रोल के रेट में 13 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की बड़ी गिरावट आई. सोमवार को लगातार 12वां दिन है, जब पेट्रोल की कीमत में कमी आई है. 13 पैसे की गिरावट के साथ सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 70.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.39 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले रविवार को पेट्रोल में 16 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कमी आई थी.

मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के भाव 
सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपये और डीजल की कीमत 64.39 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 76.12 रुपये और डीजल 67.51 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.68 रुपये और डीजल 66.31 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 73.18 रुपये और डीजल 68.12 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.45 रुपये और डीजल 63.91 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.76 रुपये और डीजल 63.79 रुपये प्रति लीटर है.

शहरों के नामपेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
दिल्ली₹70.43₹64.39
मुंबई₹76.12₹67.51
कोलकाता₹72.68₹66.31
चेन्नई₹73.18₹68.12
नोएडा₹70.45₹63.91
गुरुग्राम₹70.76₹63.79

कच्चे तेल के भाव में तेजी 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते हफ्ते कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है. ऐसे में जानकारों को उम्मीद है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से तेजी आ सकती है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर से 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है और आगे और तेजी रहने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चल रही गिरावट पर विराम लग सकता है. बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया था.