Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : टीआई का निलंबन निंदनीय, जब एसपी को हटाया तब कहां...

छत्तीसगढ़ : टीआई का निलंबन निंदनीय, जब एसपी को हटाया तब कहां थे कांग्रेस सांसद : भाजपा

19
0

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को रोककर उनसे परिचय पत्र मांगने पर पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित करने की निंदा करते हुए भाजपा ने कहा है कि यह सरकार कर्मचारियों-अधिकारियों का मनोबल तोड़ रही है। साथ ही इस मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तनखा द्वारा किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि जब छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की पसंद के पुलिस निरीक्षक को उनकी मर्जी के मुताबिक पदस्थापित न रखने पर सुकमा के पुलिस अधीक्षक को भूपेश सरकार ने आचार संहिता का हवाला देते हुए हटा दिया था तब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद तनखा कहां थे। भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव प्रशासनिक मुखिया होते हैं। मुख्य सचिव शासन व्यवस्था का मुख्य अंग हैं। पहली बात तो यह है कि इस सरकार में व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है। 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सांसद विवेक तनखा ने ट्वीट करके मुख्य सचिव से पूछा है कि परिचय पूछने वाले पुलिसकर्मी को कैसे सस्पेंड कर सकते हैं तो यह सवाल उन्हें अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ सरकार ने महाधिवक्ता द्वारा इस्तीफा दिए बिना ही उनका इस्तीफा स्वीकार कर नए महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी तब विधि विशेषज्ञ कांग्रेसी राज्यसभा सदस्य तनखा ने भूपेश बघेल से यह क्यों नहीं पूछा की आप ऐसा किस तरह कर सकते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस दोहरे चरित्र की राजनीति कर रही है। श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री से व्यवस्था नहीं संभल रही है। वे शासन को राजनीति का अखाड़ा समझ रहे हैं।