Home छत्तीसगढ़ सीएम बघेेेल आज धमतरी के मुजगहन में लगाएंगे चौपाल

सीएम बघेेेल आज धमतरी के मुजगहन में लगाएंगे चौपाल

76
0

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 जून को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 12:50 बजे हेलीकाफ्टर द्वारा रायपुर से प्रस्थान कर धमतरी जिले के कुरुद विकासखण्ड के ग्राम भखारा में आगमन कर 1.20 बजे चौपाल कार्यक्रम स्थल हंचलपुर पहुंचेंगे। तीन बजे भखारा से प्रस्थान कर 3.15 बजे धमतरी विकासखण्ड के मां अंगारमोती मंदिर प्रांगण गंगरेल आगमन कर अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड़ महासभा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे शाम 6 बजे ग्राम मुजगहन में चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 6.30 बजे  शासकीय श्रवण बाधित बालिका विद्यालय का उद्घाटन कर दिव्यांगजनों के समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल रात्रि आठ बजे पुरानी मंडी परिसर धमतरी में पहुंचकर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि कल धमतरी में जोरों से आए आंधी-तूफान के कारण कई पेड़ों के टूट जाने व कई खंभे गिर जाने के कारण बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। कल मुजगहन में जहां सीएम बघेल चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे वहां भी बिजली ठप है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण वहां तात्कालिक रूप से बिजली की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि विभाग बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।