Home समाचार ICC ने दिया धोनी को झटका, मैदान पर नहीं पहन पाएंगे ये...

ICC ने दिया धोनी को झटका, मैदान पर नहीं पहन पाएंगे ये दस्ताने!

23
0

भारत स्‍टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के दौरान मुसीबत में फंस गए हैं. उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच में सेना के चिन्‍ह वाले दस्‍ताने पहने थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने धोनी से सेना के चिन्‍ह को अपने दस्‍तानों से हटाने को कहा है. आईसीसी ने बीसीसीआई को इस संबंध में जानकारी दे दी है. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने यह खबर दी है.

आईसीसी के महाप्रबंधक क्लेयर फरलोंग ने आईएएनएस को कहा, ‘हमने बीसीसीआई से इस चिन्ह को हटवाने की अपील की है.’ आईसीसी के नियम के मुताबिक, ‘आईसीसी के कपड़ों या अन्य चीजों पर अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीति, धर्म या नस्लभेदी जैसी चीजों का संदेश नहीं होना चाहिए.’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान धोनी ने जो विकेटकीपिंग दस्ताने पहने थे उन पर भारतीय सेना की पैरा स्पेशल फोर्स का चिन्ह ‘बलिदान’ बना हुआ था. धोनी के फोन के कवर पर भी यही चिन्‍ह मौजूद है. बता दें कि धोनी टेरिटोरियल आर्मी में हैं और वे भारतीय सेना की पैरा स्‍पेशल फोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. उनके किट बैग का रंग भी सेना की जर्सी जैसे रंग(कैमफ्लाश़) का ही है.

ms dhoni gloves, dhoni army insignia, icc cricket world cup 2019, indian cricket team, ms dhoni icc, एमएस धोनी सेना, धोनी दस्‍ताने, भारतीय क्रिकेट टीम, क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019
एमएस धोनी ने सेना की पैरा स्‍पेशल फोर्स के चिन्‍ह ‘बलिदान’ वाले दस्‍ताने पहने थे.

धोनी के दस्तानों पर ‘बलिदान ब्रिगेड’ का चिन्ह है. सिर्फ पैरामिलिट्री कमांडो को ही यह चिन्ह धारण करने का अधिकार है. धोनी को 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद उपाधि मिली थी धोनी ने 2015 में पैरा ब्रिगेड की ट्रेनिंग भी ली है. प्रशिक्षण के दौरान धोनी ने पांच पैराशूट जंप भी किए थे.