Home समाचार नियमित रूप से भुगतान करने वालों को ही मिलेगा हाफ बिजली बिल...

नियमित रूप से भुगतान करने वालों को ही मिलेगा हाफ बिजली बिल का लाभ

30
0

सरकार बिजली बिल हाफ करने के लिए जिस योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही थी उसका लाभ अब उपभोक्ताओं को मिलने लगा है। लेकिन यह लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो नियमित रूप से बिल जमा करते हैं। यदि एक बार भी बिल जमा करने का क्रम टूटता है तो इसका लाभ उक्त उपभोक्ता को नहीं मिलेगा। विभाग ऐसे सॉफ्टवेयर में काम कर रहा है, जिसमें अब बकाया होने पर बिल में मिलने वाला लाभ अपने आप ब्लॉक हो जाएगा। वर्तमान में मिल रहे बिजली बिल में सरकार 400 यूनिट तक की खपत पर घरेलू उपभोक्ताओं को आधा बिजली बिल करने का लाभ दे रही है। बता दें कि पिछला बकाया जमा करने वालों को ही इसका लाभ मिलने वाला हैं। जिल उपभोक्ताओं का बकाया 40 रुपए से ज्यादा होगा उनको बिजली बिल आधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। विभाग के अधिकारियों की मानें तो इससे विभाग को एरियर्स बचने का लाभ मिलेगा तो लोगों को अपना बिल समय पर जमा करने की आदत पड़ेगी।

मोबाइल पर नहीं मिल रहा है मैसेज

इधर आधा बिजली बिल माफ होने से लोगों में खुशी है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि जब से यह सिस्टम शुरू हुआ है, तब से उनके मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज मिलना बंद हो गया है। वे कई बार विभाग के साइट में अपना मोबाइल नंबर जुड़वाए, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है।