Home समाचार ट्राई के नए नियम से कही खुशी, कही गम

ट्राई के नए नियम से कही खुशी, कही गम

74
0

नई दिल्ली। ट्राई के नए टीवी नियम को पूरी तरह से लागू किए हुए दो महीने हो जाएंगे। नए नियमों के लागू होने के दो महीने के बाद भी कुछ डीटीएच, केबल टीवी यूजर्स को माइग्रेशन और मासिक बिल को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्राई के नए कदम के बाद ज्यादातर टीवी उपभोक्ताओं का बिल बढ़ गया है। इसके बाद बहुत से ग्राहक अपने टीवी कनेक्शन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक डीटीएच और टीवी केबल उपभोक्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्विच कर रहे हैं। इसकी वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने संबंधित चैनल के शो को प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट कर रहे हैं। बता दें कि ट्राई ने 1 फरवरी से नए डीटीएच और केबल नियम लागू किए थे। उस वक्त कुछ उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक की छूट दी गई थी। 1 अप्रैल से इन नियमों को पूरी तरह से लागू कर दिया गया। 

वेलोसिटी एम के एमडी सीईओ, जसल शाह ने बताया, 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने माना कि उन्हें चैनल चुनने की आजादी मिली है। वहीं 40 फीसदी लोगों ने ये भी माना है कि उन्हें उसी कीमत में कम चैनल देखने को मिल रहे हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो टीवी सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ी है। वहीं 5 फीसदी लोगों को नए नियमों के बारे में जानकारी नहीं है।