Home समाचार राहुल गांधी को इस्तीफा देने से रोका गया

राहुल गांधी को इस्तीफा देने से रोका गया

17
0

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी अपना वजूद बचाने की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा था कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में उन्हें इस तरह की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा. हार की वजहों पर मंथन करने और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है.

बैठक में राहुल गांधी इस्तीफे देने से पहले ही मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी ने रोका. इस बैठक में सोनिया गांधी , प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पीएल पुनिया समेत तमाम नेता मौजूद हैं.

वहीं लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के चुने गए सांसद शनिवार को औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. NDA के सांसद शनिवार शाम पांच बजे, संसद के सेंट्रल हॉल में बैठ करेंगे. इससे पहले बीजेपी सांसद अलग से एक साथ मिलेंगे. माना जा रहा है कि मोदी बीजेपी सांसदों को संबोधित करेंगे.