Home समाचार राहुल की प्रशंसा में अशोक गहलोत बोले- हमनें NDA को कड़ी टक्‍कर...

राहुल की प्रशंसा में अशोक गहलोत बोले- हमनें NDA को कड़ी टक्‍कर दी

17
0

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी के इस्‍तीफा देने की अफवाहों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने यूपीए की चैयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी यही बात पार्टी फोरम की मीटिंग में भी रख सकते हैं. वहीं राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के इस्‍तीफे की अफवाहों पर अटकल लगाने के लिए ट्वीट का सहारा लिया है.

अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया, ‘लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के इस्‍तीफे की अफवाहें निराधार और अप्रासंगिक हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राहुल गांधी के अथक प्रयासों की वजह से ही हम एनडीए को कड़ी चुनौती दे पाए.’

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष 25 मई को दिल्‍ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अपना इस्‍तीफा दे सकते हैं. ऐसी उम्‍मीद है कि सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार नहीं किया जाएगा.

17वीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने गांधी को अपना इस्‍तीफा भेजा है. वहीं ओडिशा राज्‍य इकाई के अध्‍यक्ष निरंजन पटनायक ने भी अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी है.

इन सबके बीच अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी जल्‍द ही वापसी करेगी. हमनें चुनाव में कड़ी टक्‍कर दी है. हम राहुल गांधी के नेतृत्‍व में राष्‍ट्र की सेवा करते रहेंगे और जल्‍द ही वापसी करेंगे.’