Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ली राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद से...

सीएम भूपेश बघेल ने ली राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद से लड़ने की शपथ

15
0

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार 21 मई को भारत रत्न राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर  कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री शिव डहरिया सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 21 मई को भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। इसे हम आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाते है। राजीव  गांधी के योगदान को देश कभी भूला नहीं सकता है। 18 साल के उम्र के लोगों को मताधिकार का अधिकार उन्होंने दिया। पंचायती राज और संचार क्रांति को मजबूत करना राजीव गांधी की सोच रही है। हम सभी ने आतंकवाद से लड़ने की शपथ राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ली है। वहीं उन्होंने चुनाव आयोग के कार्यशैली पर कहा कि पूरे देश में चुनाव आयोग के कार्यशैली पर ऊंगली उठ रही है। सभी दल ईवीएम मशीन पर शंका जाहिर कर चुके हैं। सभी राजनीतिक दलों ने सुधार लाने को कहा है।