Home छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ...

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ होगी विभागीय जांच

22
0

छत्तीसगढ़ में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डीकेएस घोटाला मामले में अब पुनीत गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. डॉ. गुप्ता को डीकेएस के अधीक्षक पद से हटाकर अम्बेडकर अस्पताल का ओएसडी बनाया गया था, इसके बाद गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे नामंजूर कर दिया गया है.

इस्तीफे को नामंजूर करने के साथ ही पुनीत गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही डॉ. गुप्ता के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. बता दें कि डीकेएस घोटाला मामले में डॉ. गुप्ता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. मामले में पुलिस जांच जारी है. इसके बाद विभागीय जांच भी कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

गौरतलब है कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस में अधीक्षक रहते 50 करोड़ रुपये का घोटाला करने के आरोप है. इसके अलावा सामान खरीदी और भर्तियों में भी अनियमितता का आरोप डॉ. गुप्ता पर लगा है. इसी मामले में अब विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं.