Home समाचार रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 39500 के पार, निफ्टी...

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 39500 के पार, निफ्टी 11850 के करीब

14
0

एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी के संकेत आने के सोमवार को बाजार में शुरू हुआ तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी बरकरार रहा। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 209 अंकों की मजबूती के साथ 39562 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने पहली बार 39500 का स्तर पार किया है। वहीं निफ्टी भी 50 अंकों की तेजी के साथ 11877 के स्तर पर पहुंच गया जो नया उच्चतम स्तर है।

सेंसेक्‍स शुरुआती मिनटों में ही 200 अंक की तेजी के साथ 39,550 के स्‍तर पर आ गया। शेयर बाजार के इतिहास में यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी वृद्धि दर्ज की है। इससे पहले सेंसेक्‍स 39,500 के नीचे ही रहा है। यदि निफ्टी की बात करें तो 52 अंक बढ़कर 11,880 के स्‍तर पर आ गया। निफ्टी का यह अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 103.98 अंकों (0.26%) की तेजी के साथ 39,456.65 पर खुला। जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.40 अंकों (0.30%) की तेजी के साथ 11,863.65 पर खुला।

आज बैंक निफ्टी 157.40 अंक मजबूत होकर 30,917.10 के स्तर पर पहुंच गया जो नया उच्चतम स्तर है। निफ्टी पर आईटी और आटो में हल्का दबाव है, अन्य प्रमुख इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है।

सोमवार को भी शेयर बाजार रहा गुलजार

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी देखी गई थी। सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1421 की बढ़त के साथ 39,352 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 421 अंक मजबूत होकर 11,828 के स्‍तर पर रहा। निफ्टी में यह एक दिन में अंकों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी तेजी है। वहीं सेंसेक्‍स 10 साल के उच्‍चतम स्‍तर की बढ़त पर बंद हुआ था। सोमवार के कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही। इंडस्‍इंड बैंक के शेयर 8.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए तो वहीं एसबीआईएन के शेयर में 8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। सोमवार को इस तेजी का फायदा निवेशकों को मिला और संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा बढ़ गई।