Home समाचार इस खड़ूस बिल्ली की मौत पर दुखी लोग, जानें वजह

इस खड़ूस बिल्ली की मौत पर दुखी लोग, जानें वजह

79
0

इंटरनेट पर काफी मशहूर रही ‘ग्रम्पी कैट’ की 14 मई को सात साल की उम्र में मौत हो गई है. बिल्ली के मालिक ने ट्वीट कर कहा, ‘हम अपनी प्यारी ग्रेसी कैट के निधन की घोषणा करते हुए बेहद दुखी हैं.’ इस बिल्ली की तस्वीर प्रतिक्रिया के तौर पर और मीम के लिए भी इस्तेमाल होती रही है. स्टैन ली और जेनिफर लोपेज सहित मशहूर हस्तियों के साथ इस बिल्ली की कई तस्वीरें भी हैं.

इस बिल्ली का असल नाम तारदार सॉस है, जिसने 2001 में उस वक्त लोकप्रियता हासिल करनी शुरू की जब उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आने लगी. इस बिल्ली के ऐसे भाव के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए उसके मालिक ने लिखा था कि ये फिलाइन ड्वॉर्फिजम के कारण है.

बिल्ली की मालकिन तबिथा ने अपने आधिकारिक पेज से मौत की पुष्टि करते हुए लिखा कि 7 साल की उम्र में बीमारी के कारण ‘ग्रम्पी कैट’ की एरिज़ोना में उसके घर में निधन हो गया.

‘ग्रम्पी कैट’ की मौत पर उसके चाहने वालों ने इंटरनेट पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.