Home समाचार IAF चीफ धनोआ ने सुलुर एयरबेस से मिग-21 में भरी उड़ान, बताया...

IAF चीफ धनोआ ने सुलुर एयरबेस से मिग-21 में भरी उड़ान, बताया एक खतरनाक फाइटर जेट

16
0

 भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के मुखिया एयरचीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह (बीएस धनोआ) धनोआ ने शुक्रवार को तमिलनाडु के सुलुर से मिग-21 में उड़ान भरी। एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के इस ‘सोलो फ्लाइट’ को वायुसैनिकों की हौजला-अफजाई के लिए उठाया गया अहम कदम करार दिया जा रहा है। एयरचीफ मार्शल ने तीन सोलो सॉर्टीज को अंजाम दिया और बाद में सभी सैनिकों से मुलाकात की।

कारगिल की जंग में भी उड़ा चुके हैं मिग

आईएएफ चीफ धनोआ ने मिग-21 टी-96 फाइटर जेट में सुलुर एयरबेस से उड़ान भरी। इसका रोमांचक‍ वीडियो इंडियन एयरनफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में धनाओ बखूबी टेक ऑफ करते और लैंडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने टेक ऑफ से पहले बिल्‍कुल किसी यंग पायलट की तरह कॉकपिट से सैल्‍यूट भी किया। एयरचीफ मार्शल धनोआ के पास 2000 से ज्‍यादा घंटों का फ्लाइंग का अनुभव है। धनोआ ने मिग-21 उस समय उड़ाया है जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 से एफ-16 को गिराने की घटना को तीन माह होने वाले हैं। आपको यहां बता दें कि कारगिल की जंग के दौरान एयरचीफ मार्शल धनोआ ने मिग-21 की स्‍क्‍वाड्रन का लीड किया था। मिग-21 कारगिल की जंग में ऑपरेशन सफेद सागर का नेतृत्‍व करने वाला फाइटर जेट था।

मिग एक बेहतरीन फाइटर जेट

एयर चीफ मार्शल धनोआ से पूछा गया कि मिग-21 को ही जम्‍मू में पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए क्‍यों चुना गया तो उन्‍होंने इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया था। उन्‍होंने कहा था, ‘मिग-21 बाइसन हमारे बेड़े में है तो फिर हम इसे क्‍यों नहीं प्रयोग करेंगे। मैं किसी भी ऑपरेशन के बारे में कोई टिप्‍पणी नहीं करूंगा।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘मिग-21 बाइसन एक क्षमतावान जेट है और इसे अपग्रेड किया जा चुका है। यह पुराना मिग-21 नहीं है। अब इसमें बेहतर हथियार, बेहतर रडार, बेहतर एयर टू एयर मिसाइल और रडार वॉर्निंग रिसीवर्स हैं।’ धनोआ ने कहा कि यह एक अपग्रेडेड एयरक्राफ्ट है और वायुसेना अपने हर हथियार का प्रयोग करेगी।