Home समाचार दीपिका पादुकोण के इस लुक को लोगों ने बताया ख़राब, कहा- फैशन...

दीपिका पादुकोण के इस लुक को लोगों ने बताया ख़राब, कहा- फैशन सेंस नहीं

20
0

दीपिका पादुकोण कभी अपने रेड कार्पेट लुक के जरिए फैन्स को सरप्राइज करने से नहीं चूकतीं. जहां हाल ही में दीपिका ने अपनी क्रीमी व्हाइट ड्रेस से कान फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर आग लगाई, वहीं अब उनका एक और अवतार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

 क्रीमी व्हाइट ड्रेस के बाद दीपिका रेड कार्पेट पर ग्रीन कलर की ड्रेस में उतरीं. दीपिका की इस ड्रेस को Giambattista Valli ने डिजाइन किया है.

क्रीमी व्हाइट ड्रेस के बाद दीपिका रेड कार्पेट पर ग्रीन कलर की ड्रेस में उतरीं. दीपिका की इस ड्रेस को Giambattista Valli ने डिजाइन किया है.

 रेड कार्पेट पर ग्रीन अवतार में उतरी दीपिका ने साटन रोज पिंक हसबैंड स्कार्फ और एक बो से अपने पूरे आउटफिट को कंप्लीट किया.

रेड कार्पेट पर ग्रीन अवतार में उतरी दीपिका ने साटन रोज पिंक हसबैंड स्कार्फ और एक बो से अपने पूरे आउटफिट को कंप्लीट किया.

 जहां एक तरफ दीपिका का ये लुक छाया रहा वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने दीपिका को जमकर ट्रोल भी किया. दीपिका के हेयरबैंड को लेकर एक यूजर ने कहा कि इसकी क्या जरूरत थी, ये भी कोई फैशन सेंस है.

जहां एक तरफ दीपिका का ये लुक छाया रहा वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने दीपिका को जमकर ट्रोल भी किया. दीपिका के हेयरबैंड को लेकर एक यूजर ने कहा कि इसकी क्या जरूरत थी, ये भी कोई फैशन सेंस है.