Home समाचार यहां 60 सेकंड से ज्यादा ट्रेन नहीं होती लेट, वरना भुगतनी पड़ती...

यहां 60 सेकंड से ज्यादा ट्रेन नहीं होती लेट, वरना भुगतनी पड़ती है ये सजा, जल्दी आने पर भी करना होता है ये काम

54
0

 यदि हमारे देश की ट्रेन व्यवस्था की बात की जाएं तो यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि यहां पर ट्रेन कितनी भी लेट हो सकती है । मगर आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर ट्रेन करीब 60 सेंकड से ज्यादा लेट नहीं होती है यदि ऐसा हुआ तो ट्रेन के ड्राइवर की इसकी सजा मिलती है ।

बताया जा रहा है कि, जापान में शिंकासेन नाम का एक बुलेट ट्रेन है. यहां पर हर तीन मिनट के अंतराल पर एक बुलेट ट्रेन चलती है. इस ट्रेन की सबसे खास बात तो ये है कि यहां ट्रेन की गति काफी तेज होने के बावजूद आज तक कोई दुर्घटना नहीं हुई । इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है कि जापान की ट्रेंने आधुनिक तकनीक से भरपूर है ।

समय की पाबंदी को लेकर जापान की शिंकानसेन बुलेट ट्रेन दुनियाभर में सबसे ज्यादा मशहूर है । इतना ही नहीं जापान में रेलवे विभाग अपने यात्रियों के लिए लेट नोट्स भी जारी करता है, ताकि जो लोग अपने जॉब पर जाते हैं और वे ट्रेन के लेट होने की वजह से ऑफिस के लिए लेट हुए, तो वे अपने ऑफिस में इसे दिखाकर बता सकें ।