Home समाचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री विमला वर्मा का निधन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विमला वर्मा का निधन

50
0

 कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विमला वर्मा का निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थी तथा लम्बे समय से बीमार चल रही थीं। पार्टी सूत्रों के अनुसार शहर के दुर्गा चौक के समीप स्थित गिरधर भवन में उनका निवास था तथा वे लंबे समय से बीमार होने के कारण बिस्तर पर ही थी। कल रात अचानक तवियत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

वर्मा का पार्थिव शरीर उनके निवास गिरधर भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने बताया कि स्वर्गीय वर्मा की अंतिम यात्रा आज शाम निकाली जाएगी तथा अंतिम संस्कार सिवनी के कटंगी रोड स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।