Home समाचार सैलरी के पैसों से कूड़ा बीनने वाले बच्चों को पढ़ा रही पुलिस...

सैलरी के पैसों से कूड़ा बीनने वाले बच्चों को पढ़ा रही पुलिस कांस्टेबल सविता

33
0

उत्तराखंड के चम्पावत जिले में उत्तराखंड मित्र पुलिस की महिला सिपाही सविता कोहली अपनी व्यस्त ड्यूटी से वक्त निकालकर या ड्यूटी के बाद शाम को अपने खर्च पर बच्चों को शिक्षा दे रही है। इतना ही नहीं स्कूल तक नहीं पहुंचने वाले बच्चों को वो निःशुल्क पढ़ा रही हैं।

सीमांत बनबसा के नगर पंचायत परिसर के खुले आसमान के नीचे बच्चों को पढ़ा रही सविता कोहली बनबसा थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। सविता ने अपनी मेहनत और लगन से कूड़ा चुनने वाले इन बच्चों की तकदीर बदल दी है। अब इन बच्चों के हाथ में कूड़े की थैली की जगह कॉपी-किताबों ने ले ली है।