Home अन्य इन शानदार गैजेट्स को 400 रूपये से भी कम कीमत में खरीद...

इन शानदार गैजेट्स को 400 रूपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हो

25
0

आज हम आपको शानदार गैजेट्स के बारे में बतायेंगे। जिनकी कीमत भी कम है और आपको रोज मर्रा की जिंदगी में भी काम आयेगा। आजकल कई गैजेट्स हमारी सुविधा को और बड़ा देता हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही सस्ते गेजेट्स के बारे में बतायेंगे। जिनको आप आसानी से खरीद सकते हो। इनको आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चैक कर सकते हो, यहां आपको ये आराम से मिल जायेंगे।

Trost Lazy Stand Neck hanging flexible Mobile Holde इसको फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया हैं। अगर मोबाइल फोन का उपयोग करते रहते हो तो आपके ये बहुत काम का हो सकता हैं। यह एक मोबाइल होल्डर है। जिसकी मदद से फोन में वीडियो व मूवी आसानी से देख सकते हो। इससे आपकी गर्दन में भी दर्द नही होगा। इसकी कीमत 296 रूपये हैं।

Easypro Arm Band Case भी बहुत ही काम का हैं। ये उन लोगो के लिए काम का हो सकता है जो रनिंग व जॉगिंग करते है। यह उनके लिए बड़े काम का साबित हो सकता हैं। जिसमें आसानी से फोन रखा जा सकता हैं। इसमें ईयर फोन की जगह भी जाती है जिससे की आप रनिंग करते समय भी गाने सुन सकते हो। यह आपको आनलाइन 379 रूपये में आराम से मिल जायेगा।

आप सेल्फी के शाॅकिन हो तो GBKS Cable Selfie Stick को खरीद सकते हो। ये जो हम सब जानते है कि सेल्फी का क्रेज आजकल बहुत ज्यादा है, अगर आप कही घुमने जाते हो तो इसको साथ लेकर जा सकते हो। इसलिए आज हम आपको सस्ती सेल्फी स्टिक के बारे में बता रहे हैं। ये आपको आनलाइन 153 रूपये तक मिल जायेगा।