Home समाचार भूल भुलैया सीक्वल- अक्षय कुमार की फिल्म का धमाकेदार सीक्वल- लौट रही...

भूल भुलैया सीक्वल- अक्षय कुमार की फिल्म का धमाकेदार सीक्वल- लौट रही है मंजोलिका?

40
0

अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो रही है और खबर है कि 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। गौरतलब है इस फिल्म में विद्या बालन ने दमदार अभिनय किया था। फिल्म में इन दोनो के अलावा अमीषा पटेल और शाईनी अहूजा लीड रोल में थे। अब खबर है कि इस फिल्म के सीक्वल में उनसे से कोई नजर नहीं आएगा और लगभग सभी एक्टर्स नए चेहरे होंगें।

मुंबई मिरर में छपी खबर की बात करें तो इस फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित करने जा रहे हैं। वहीं इस खबर से जुडे एक सुत्र ने बताया कि एक बार अंतिम स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो जाए उसके बाद, टीम कास्टिंग और अन्य चीजों पर काम शुरू करेगी।

इसके साथ हा फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म का नाम भूल भुलैया 2 भी दर्ज करवाया है। खैर अभी इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वो फिल्म हाउसफुल 4 और सूर्यवंशी को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। अक्षय कुमार काफी जल्दी जल्दी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं और इस साल भी कुछ ऐसा ही होगा।

बैंग बैंग 2

ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग का सीक्वल बनने जा रहा है। फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

 

किक 2

फिल्म किक के सीक्वल में काफी जल्दी सलमान खान नजर आने वाले हैं। किक 2 की कर लो तैयारी।

 

हाउसफुल 4

अक्षय कुमार की हाउसफुल की चौथी किश्त आने वाली है। इस बार बॉबी देओल भी आएंगे नजर।

 

एबीसीडी 3

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर एबीसीडी 3 के साथ धमाकेदार वापसी कर रहें हैं।

 

दबंग 3

फिल्म दबंग 3 को लेकर शूटिंग शुरु हो चुकी है और ये फिल्म साल के अंत तक रिलीज होगी।

 

टोटल धमाल

टोटल धमाल मे रिलीज होकर धमाका कर दिया था और फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है।

 

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 हाल ही में रिलीज हुई है और फिल्म का मिला जुला रिसपॉंस आ रहा है।