Home समाचार फटी हुई जींस पहने हुए ये अभिनेत्री,जाने यूजर्स ने क्या कहा

फटी हुई जींस पहने हुए ये अभिनेत्री,जाने यूजर्स ने क्या कहा

21
0

हाल ही मे टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘मंदाना करीमी’ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्टाइलिश लुक के साथ स्पॉट हुई। मगर वह अपने इस स्टाइलिश अवतार की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। बता दे कि मंदाना ने इस दौरान फटी हुई जींस पहन रखी थी। जैसे ही उनकी ये तस्वीरें सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उन्हें गरीब बताया तो कुछ यूजर्स तरह तरह के कमेंंट करके लगातार इस अभिनेत्री को ट्रोल कर रहें है।

आप खुद फोटो मे देख सकते है कि लोग कैसे इस हिरोइन का कमेंट मे मजाक उड़ा रहें है।। अगर बात करें मंदाना करीमी के अभिनय करियर की तो इन्होंने 2015 मे ‘रॉय’ मूवी से बॉलीवुड मे डेब्यू किया था। और इसके बाद वह कई हिंदी फिल्मों मे अभिनय कर चुकी है। इसके अलावा मंदाना रियालिटी शो बिग बॉस मे भी नजर आ चुकी है।