Home समाचार नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्चना पूरन सिंह को लिखा लेटर, पूछा- कब...

नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्चना पूरन सिंह को लिखा लेटर, पूछा- कब छोड़ रही हो मेरी कुर्सी?

82
0

लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करने वाला कपिल शर्मा शो में उस वक्त थोड़ी देर के लिए एक गंभीर मौका आ गया जिस वक्त शो के होस्ट कपिल शर्मा ने एक लेटर पढ़ा, जिसे सुनने के बाद सभी लोग हतप्रभ रह गए, दरअसल शनिवार को प्रसारित इस शो में कपिल शर्मा ने अचानक कहा कि शो में स्पेशल पोस्ट पर विराजमान अर्चना पूरन सिंह काफी भाग्यशाली हैं क्योंकि सोशल मीडिया के इस दौर में उनके पति परमीत सेठी आज भी लेटर लिखते हैं और ये कहकर उन्होंने लेटर पढ़ना शुरू किया।

सिद्धू ने अर्चना पूरन सिंह को लिखा लेटर,

दर्शकों की तरह अर्चना भी इस बात से काफी हैरान थीं और उत्सुक भी, कि आखिर उऩके पति ने उन्हें खत में क्या लिखा है, लेकिन जब कपिल ने लेटर पढ़ना शुरु किया था तो पता चला वो लेटर परमीत ने नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्चना को भेजा है, जो कि सिद्ऊ की जगह शो में आई हैं।

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं अर्चना-सिद्धू

लेटर में लिखा था कि अर्चना, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हारी सलामती की दुआ करता हूं। मुझे आशा है कि तुम इतनी स्वस्थ हो जाओ कि तुम इस कुर्सी में फिट न आओ। मैं तुम्हारे लिए अपना घर, अपना काम और अपना शहर छोड़ सकता हूं, अगर तुम मेरी सीट खाली कर दो, तुम्हारा प्यारा नवजोत सिंह सिद्धू। यह सुनने के बाद सभी लोग बुरी तरह से हंसी लगने लगे, खुद कपिल और अर्चना भी ठहाके लगाकर हंस पड़े।

अर्चना ने दिया सिद्धू को जवाब

कपिल ने जैसे ही खत पढ़ना खत्म किया, ,अर्चना अचानक अपनी सीट से उठ गईं, उनके इस एक्शन से सभी हैरान रह गए , वो चंद कदम दर्शकों की ओर बढ़ी और उसके बाद उन्होंने शो के होस्ट कपिल से कहा कि ठीक है, सिद्धू जी के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए मैंने अब अपनी सीट खाली कर दी है, हालांकि जल्द ही अर्चना अपनी सीट पर बैठते हुए कहा कि यह सिर्फ कुछ सेकंड्स के लिए ही था और अव वह इसे कभी खाली नहीं करने वालीं।

सिद्धू ने दिया था पुलवामा अटैक पर विवादित बयान

फिलहाल कपिल की इस बात से संकेत मिलते हैं कि हो सकता है कि सिद्धू की वापसी शो में बहुत जल्द हो जाए और अर्चना शो को अलविदा कह दें, आपको बता दें पुलवामा अटैक पर विवादित बयान देकर लोगों के निशाने पर आए नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर लोगों का विरोध बहुत बढ़ गया था, जिसके कारण लोगों ने सिद्धू को शो से बाहर करने अपील चैनल से की थी, अपील पूरी ना होने की सूरत में शो के बहिष्कार करने की बात कही गई थी, जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए चैनल ने सिद्धू को शो से बाहर करके अर्चना पूरन सिंह को शो में लिया था।

23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी नतीजे आ जाएंगे

23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी नतीजे आ जाएंगे, ऐसे में हो सकता है कि सिद्धू को लेकर मचा सियासी बवाल भी शांत हो जाए और अर्चना की जगह वो फिर से शो में दिखाई पड़ने लगे, फिलहाल ये सारे कयास हैं, अधिकारिक पुष्टि किसी भी बात की नहीं हुई है।