Home समाचार राजीव गांधी पर मोदी के बयान पर राहुल-प्रियंका का पलटवार, बोले-सनक में...

राजीव गांधी पर मोदी के बयान पर राहुल-प्रियंका का पलटवार, बोले-सनक में शहादत का अपमान

26
0

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं।’ प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी ‘यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।

बता दें कि एक चुनावी सभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश आपके पिता को बेशक ‘मिस्टर क्लीन’ के नाम से जानता है, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ के रूप में खत्म हुआ था।