Home समाचार कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पीएम मोदी पर चुनाव आयोग को लेकर किया...

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पीएम मोदी पर चुनाव आयोग को लेकर किया बड़ा दावा

16
0

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का डर अब कमजोर पड़ता हुआ दिख रहा है। पी चिदंबरम में ये बात पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत पर कही है। चिदंबरम में ट्वीट करते हुए कहा है कि आखिरकार चुनाव आयोग के एक सदस्य द्वारा मोदी-शाह के भाषणों में गलती पकड़ने और अन्य दो सदस्यों के फैसले से असंतोष दिखाने से, चुनाव आयोग में कुछ जान पड़ती दिखाई दी है।

इसके अलावा पी चिदंबरम ने यह भी कहा है कि 6, 12 और 19 मई वाले चरण के निकट आते आते, चुनाव आयोग वास्तव में श्री मोदी और श्री शाह को फटकार लगा सकता है। इसका मतलब है कि मोदी-शाह का डर आखिरकार कमजोर पड़ रहा है। इसके अलावा चिदंबरम ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि अन्य संस्थान और मीडिया भी मोदी-शाह के डर से बाहर आएंगे और अपनी स्वतंत्रता के साथ काम करेंगे।

दरअसल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के 5 भाषणों की शिकायत थी। इसमें वर्धा, नांदेड़, लातूर, पाटन और बाड़मेर का भाषण शामिल था। जिसको कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। लेकिन इन मामलों में चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लीनचित दे दी है। हालांकि अभी कुछ शिकायतें और है जिन पर चुनाव आयोग के 6 मई से पहले फैसला लेना है। बता दें कि चुनाव आयोग बीजेपी, कांग्रेस, सपा-बसपा समते कई नेताओं को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए निर्धारित समय के लिए प्रतिबंध लगाया था।