Home समाचार मोदी बताएं क्या होते हैं बड़े धमाके : कांग्रेस

मोदी बताएं क्या होते हैं बड़े धमाके : कांग्रेस

15
0

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले पांच साल में देश में बड़े धमाके नहीं होने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए पठानकोट, ऊधमपुर, पम्पोर, पुलवामा आदि में हुए भीषण आतंकवादी हमलों का उदाहरण दिया और कहा कि श्री मोदी को बताना चाहिए कि इनसे बड़े धमाके क्या होते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में आतंकवादी हमले 176 फीसदी बढे हैं और दिसम्बर 2018 तक 16 बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं। देश में पिछले पांच साल के दौरान कुल 1706 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं जिनमें 426 जवान शहीद हुए और 1355 नागरिक मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जमीनी तथ्यों को नकारते हैं और सुरक्षा के नाम पर देश को बांटते हैं। उनके हर बयान से देश को चोट पहुंचती है और हर बयान के माध्यम से वह देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। उनका प्रयास तथ्यों को नकारने का होता है तथा अपने राजनीतिक लाभ के हिसाब से वह तथ्य पेश करते हैं। उन्होंने पांच साल के दौरान सिर्फ समाज में दरार पैदा करने का प्रयास किया है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंरिक सुरक्षा को कभी महत्व नहीं दिया है और इससे जुड़े तथ्यों को नजरअंदाज करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआपीएफ) ने सरकार से आईईडी को नष्ट करने के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने की मांग की थी लेकिन मोदी सरकार ने बल की इस मांग को तवज्जो नहीं दिया और इसके लिए निधि उपलब्ध नहीं कराई गई।