Home समाचार चोरों की जेब से छीनकर करोड़ों गरीबों को ‘न्याय’ देंगे: राहुल गांधी

चोरों की जेब से छीनकर करोड़ों गरीबों को ‘न्याय’ देंगे: राहुल गांधी

14
0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करनेका आरोप लगाते हुए कहा कि मालिक जनता है, मोदी नहीं।

उन्होंने ऐलान किया कि केन्द्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो ‘चोरों’ की जेब से छीनकर पांच करोड़ गरीब परिवारों को वह ‘न्याय’ योजना के तहत 72 हजार रुपए प्रति वर्ष देगी।

राहुल गांधी ने आज खूंटी से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा केपक्ष में रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ”मोदी सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में 15 पूंजीपतियों की जेब में 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए डाल दिए,लेकिन केन्द्र में उनकी सरकार बनी तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उल्टेइन चोरों की जेब से सरकार का दिया गया पैसा छीनकर पांच करोड़ गरीबपरिवारों के पच्चीस करोड़ लोगों में पांच वर्ष में कुल 3 लाख 60 हजारकरोड़ रुपए सीधे खाते में दिए जाएंगे।”