Home समाचार विदेश बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही थी श्रुति हासन, लेकिन इस...

विदेश बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही थी श्रुति हासन, लेकिन इस वजह से अलग हुआ कपल, जानें खबर

19
0

साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी अपना नाम कर चुकी एक्ट्रेस श्रुति हासन पिछले काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में थी।खबरों की मानें तो कपल शादी भी करने वाला था लेकिन हाल ही में आई खबरो में पता चला कि कपल का ब्रेकअप हो गया है और कपल अलग हो चुका है।

दरअसल श्रुति पिछले काफी वक्त से अपनी डेटिंग को लेकर खबरों में चल रही हैं। ये तो सबको पता ही है कि श्रुति लंदन के थिएटर आर्टिस्ट माइकल कॉर्सेल को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी कपल जमकर अपना प्यार दिखाता था।लेकिन अब कपल के बीच में किसी कारण से दरार आ गई है और ऐसे में कपल के अलग होने की खबरें जोरों शोरो से चल रही है।

इस दौरान सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो

देर से पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियो गायब हैं। श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनमें से कुछ तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। वही दोनों के बीच में काफी मनमुटाव होने की खबरें आई है।

हाल ही में श्रुति ने कहा था कि मेरे और अन्य महिलाओं के लिए विवाह के प्रभाव अलग-अलग हैं। मेरी शादी नहीं हो रही है, और मैं कभी भी शादी करने की जल्दी में नहीं हूं। जब भी मेरा मन करेगा मैं बताकर ही करूंगी। किसी भी रिलेशन में शादी के लिए कोई जरूरी वक्त नहीं होता है। अब ऐसे में जो भी हो इन दिनों दोनों के बीच दरार की खबरें आ रही है। दोनों की पहली मुलाकात एक स्टूडियो में हुई थी आपको बता दें श्रुति लंदन एक ब्रिटिश रॉक बैंड के लिए अपना एक गाना रिकॉर्ड करने गई थी। वहीं पर माइकल और उनकी पहली मुलाकात हुई थी।