Home छत्तीसगढ़ भिलाई : दो कर्मचारी निलंबित, काम में बरती लापरवाही

भिलाई : दो कर्मचारी निलंबित, काम में बरती लापरवाही

11
0

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले निगम के दो कर्मचारियों को आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। निगम आयुक्त ने दोनों कर्मचारियों का निलंबन आदेश जारी किया है। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने जोन-2 के पंप सहायक (सुपरवाइजर) बुधराम महिलांग और लाइनमैन दयाराम की लोकसभा निर्वाचन 2019 कार्य के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। दोनों कर्मचारियों ने अपने कार्य के संबंध में किसी प्रकार का प्रतिवेदन नहीं दिया और न ही दोनों कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय में उपस्थित मिले। इस पर आयुक्त एसके सुंदरानी ने दोनों कर्मचारियों पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान बुधराम महिलांग को को जोन-6 और दयाराम जोन-4 में अटैच किया गया है।