Home छत्तीसगढ़ दुर्ग : अगले 48 घंटे तक पुलिस रहेगी अलर्ट मोड पर, 90...

दुर्ग : अगले 48 घंटे तक पुलिस रहेगी अलर्ट मोड पर, 90 पेट्रोलिंग पार्टियां एक्टिव

9
0

मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। इसी चरण में दुर्ग लोकसभा में भी मतदान होंगे। जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर ली हैं। एसपी ने जिले की पुलिस को अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही जिले भर में 90 पेट्रोलिंग पार्टियों को एक्टीव किया है। ताकि कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

रविवार को एसपी प्रखर पांडेय ने जिले भर के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई। एसपी पांडेय ने जिलें में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्ना कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बताया कि जिले में 90 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। जिसमें पेट्रोलिंग प्रभारी के साथ पर्याप्त संख्या में बल भी तैनात रहेगा। उक्त पेट्रोलिंग पार्टियां जिले के चप्पे-चप्पे पर लगातार निगरानी करेंगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान जिले में करीब 2800 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इनकी मॉनीटरिंग के लिए जिले में 132 प्रशासनिक सेक्टर अधिकारी व 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मतदान और मतपेटियों के स्ट्रांग रूम में शिफ्ट होने तक जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

चुनाव के पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

चुनाव के पहले कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने जिले भर में फ्लैग मार्च किया। 80 वाहनों में करीब 400 जवानों के काफिले ने जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। ताकि आम लोग निर्भिक होकर मतदान कर सकें। वहीं बदमाशों में पुलिस का खौफ बना रहे।