Home समाचार अब आजम के बेटे अब्दुल्ला ने जया प्रदा को कहा अनारकली

अब आजम के बेटे अब्दुल्ला ने जया प्रदा को कहा अनारकली

22
0

रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन अब्दुल्ला खान ने एक रैली के दौरान जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें अली और बजरंगबली की जरूरत है, न कि अनारकली की। रामपुर के पान दरीबा में रविवार को जनसभा संबोधित हुए अब्दुल्ला ने जया प्रदा का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा, ‘हमें अली और बजरंगबली की जरूरत है न कि अनारकली की।’ गौरतलब है कि इससे पहले आजम खान भी जया प्रदा के बॉलिवुड से जुड़े होने की वजह से उन पर कई बार निशाना साधते आए हैं और उन्हें नाचने-गानेवाली भी बोल चुके हैं।