Home छत्तीसगढ़ मतदान दल लौटे- प्रदेश का औसत मतदान पहुंचा 74.95 फीसद

मतदान दल लौटे- प्रदेश का औसत मतदान पहुंचा 74.95 फीसद

10
0

छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों में 18 अप्रैल को मतदान हुआ। शुक्रवार को सभी मतदान दल सकुशल वापस लौट गए। देर शाम को राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी कर दिए। इसके अनुसार तीन सीटों में औसत मतदान 74.95 फीसद रहा, जो 2014 की तुलना में 1.93 फीसद अधिक है। खास बात यह रही है कि 6484 मतदान केंद्रों में से 1906 मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया ।  निर्वाचन आयोग द्वारा इस साल मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर कैंपेन चलाया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ने की एक बड़ी वजह यह भी है। मतदान के दो चरण हो चुके हैं और चार सीटों में बंपर मतदान के साथ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब 23 अप्रैल को शेष सात सीटों के लिए मतदान होगा।

लोकसभा सीट- 2014- 2019

राजनांदगांव- 74.21- 76.03

महासमुंद- 74.63- 74.51

कांकेर- 70.28- 74.23

———————

मतदान केंद्रों का मतदान प्रतिशत

मतदान प्रतिशत- कुल मतदान केंद्र

10 फीसद से कम- 15

80 फीसद से अधिक- 1919

90 फीसद से अधिक- 78