Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : शिक्षाकर्मियों के वेतन के लिए जारी हुआ 171 करोड़

छत्तीसगढ़ : शिक्षाकर्मियों के वेतन के लिए जारी हुआ 171 करोड़

46
0

रायपुर। सरकार ने वेतन मद में शिक्षाकर्मियों के लिए 171 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं। डायरेक्टर पंचायत ने वेतन का आवंटन जारी कर कहा है कि यह आवंटन सिर्फ और सिर्फ वेतन मद के लिए होगा, इससे एरियर्स का भुगतान नहीं किया जा सकेगा।

आदेश में कहा गया है कि यह राशि शिक्षाकर्मियों के वेतन मद 2019-20 के लिए जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि वेतन आवंटन के लिए शिक्षाकर्मी लगातार आवाज बुलंद रहे थे। शिक्षाकर्मियों में नाराजगी भी बढ़ रही थी।

आदेश में कहा गया है कि 17188.00 रु का आवंटन शर्तों के अधीन सौंपा जाता है। जिनमे उस आबंटन का अग्रिम रूप से आहरण नहीं किया जाएगा। प्रत्येक महीने वेतन भुगतान के लिए आवश्यक राशि एजुकेशन पोर्टल में दर्ज शिक्षक पंचायत के सत्यापित डाटा के आधार पर और वास्तविक गणना अनुसार आहरण किया जाएगा। इस राशि का उपयोग किसी भी प्रकार के एरियर के भुगतान के लिए नहीं किया जाएगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए ही उपयोग किया जाएगा।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पहले जारी दिशा-निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित किया जाए। आहरण/ भुगतान और पुनरबंटन प्रचलित प्रक्रिया अनुसार किया जाए और हर महीने की 5 तारीख तक लोक शिक्षण संचालनालय और पंचायत संचालनालय को व्यय का विवरण भेजा जाए।