Home समाचार गलती से भाजपा को वोट दे दिया तो काट ली अपनी उंगली

गलती से भाजपा को वोट दे दिया तो काट ली अपनी उंगली

16
0

बुलंदशहर। बहुजन समाज पार्टी का एक कट्टर समर्थक युवक धोखे से भाजपा को वोट देने के कारण इतना व्यथित हो गया कि उसने अपनी उस उंगली को ही काट डाली जिसमें चुनाव के बाद स्याही लगाई गई थी। घटना बुलंदशहर के पास के एक गांव की है। बसपा समर्थक युवक का नाम पवन कुमार है। पवन ने बताया कि उसने हाथी की बजाए गलती से कमल के निशान वाला बटन दबा दिया था। पवन ने कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बीजपी के वर्तमान सांसद भोला सिंह को वोट दे दिया। जब उससे पूछा गया कि क्या उसने किसी दबाव में भाजपा को वोट दिया तो उसने इस बात से साफ  इनकार कर दिया।  गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ संसदीय सीटों पर गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान वोट डाले गए थे।