Home समाचार मंच पर किसने जड़ा हार्दिक पटेल को थप्पड़, पढ़े पूरी खबर…

मंच पर किसने जड़ा हार्दिक पटेल को थप्पड़, पढ़े पूरी खबर…

59
0

नई दिल्ली। मंच पर भाषण दे रहे कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने चांटा मारा दिया। कार्यकर्ताओं ने चांटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल सुरेंद्र नगर के बढवान में रैली को संबोधित कर रहे थे तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चांटा जड़ दिया।

इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और पिटाई कर लोगों ने उस व्यक्ति के कपड़े तक फाड़ दिए। मौके पर मौजूद पुलिस ने उस व्यक्ति को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए। ये लोग हमले करवा रहे है, लेकिन हम चुप नही रहेंगे।