Home समाचार महिंद्रा ग्रुप, फोर्ड लेकर आएंगे मध्यम आकार की एसयूवी

महिंद्रा ग्रुप, फोर्ड लेकर आएंगे मध्यम आकार की एसयूवी

35
0

महिंद्रा ग्रुप और फोर्ड मोटर कम्पनी ने गुरुवार को मध्यम आकार की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के विकास के लिए निश्चित समझौता किया।

नए करार के बाद दोनों कम्पनियों द्वारा गुरुवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि महिंद्रा और फोर्ड भारत तथा उभरते हुए बाजारों के लिए बेंचमार्क उत्पाद लेकर आएंगे।

बयान में कहा गया है, ‘दोनों कम्पनियों के बीच सितम्बर 2017 में ही इस सम्बंध में रणनीतिक करार हुआ था। अब इस सम्बंध में विकास हुअ है। अक्टूबर 2018 में दोनों ने पारवट्रेन शेयरिंग और कनेक्टेड कार सॉल्यूशंस के क्षेत्र में सहमति जताई थी और अब दोनों नई दिशा में अग्रसर हो गए हैं। ‘

बयान में कहा गया है कि नई एसयूवी महेंद्रा प्रॉडक्ट प्लेटफार्म और पावरट्रेन खासियत से लैस होगी और इसी कारण यह ड्राइविंग इंजीनियरिंग और कामर्शियल गुणों से परिपूर्ण होगी।

साथ ही साथ महेंद्र और फोर्ड ने टेलीमेटिक्स कंट्रोल यूनिक के विकास को लेकर भी काम करने का मन बनाया है।