Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मतदाता पर्ची बांटते हुए शिक्षक को पड़ा दिल का दौरा,...

छत्तीसगढ़ : मतदाता पर्ची बांटते हुए शिक्षक को पड़ा दिल का दौरा, मौत

27
0

रायपुर। निर्वाचन आयोग की  तरफ  से मतदाता पर्ची बांट रहे स्कूल शिक्षक की हार्टअटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रियदर्शनी नगर निवासी शिक्षक जीसी शर्मा गंज क्षेत्र के शासकीय स्कूल में शिक्षक थे। बताया जाता है कि शर्मा आज निर्वाचन आयोग की तरफ  से मतदाता पर्ची बांट रहे थे और सुभाष नगर मौहदापारा के बूथ क्रमांक 171, 172 में तैनात थे। बताया जाता है कि सुबह करीब 11.30 बजे अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।