Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने समाज का अंग मानने को...

छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने समाज का अंग मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं : हनुमत प्रसाद साहू Pराजनीति / छत्तीसगढ़

20
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आप को साहू समाज का हिस्सा बताया है। जिससे वरिष्ठ कर्मचारी नेता और साहू समाज के प्रमुख नेता एचपी साहू ने नरेंद्र मोदी के बयान की कड़ी निंदा की है और कहा है उनका यह बयान ईमानदार और मेहनतकश साहू समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस पर प्रधानमंत्री मोदी को समाज से माफी मांगनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के कोषाध्यक्ष हनुमत प्रसाद साहू ने कहा है कि साहू समाज में अपने आप को नरेंद्र मोदी समाहित ना करें, क्योंकि साहू समाज नरेंद्र मोदी  को अपने समाज का अंग मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि साहू समाज एक मेहनतकश और इमानदार समाज है और  छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में साहू समाज की मिसाल मेहनतकश किसान ,पढ़े-लिखे वर्ग और ईमानदार समाज के रूप में  दी जाती है। उन्होनेंं आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में बहुत बदनामी ली है। उन्होंने कहा है कि न तो साहू समाज नरेंद्र मोदी के चौकीदार अभियान का हिस्सा है और न ही साहू समाज को चौकीदार को चोर कहे जाने पर आपत्ति है। यदि समाज का एक व्यक्ति चोर बन जाता है तो इससे पूरा समाज कतई बदनाम नहीं होता। एचपी साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी को हम चेतावनी देते हैं कि इस प्रकार धर्म के नाम पर चुनाव प्रचार ना करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने समाज का अंग मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं  हनुमत प्रसाद साहू