Home जिलों से छत्तीसगढ़ : 140 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग से रहेगी तीसरी नजर

छत्तीसगढ़ : 140 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग से रहेगी तीसरी नजर

56
0

कोरिया। कोरिया जिले में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में जिले के 140 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है। इन केन्द्रों के अलावा 550 मतदान केन्द्रों पर माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगें। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी। इस दौरान कोरिया जिले के तीनों विधानसभा तथा मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि अजय कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में कलेक्टर भोस्कर विलास संदिपान ने प्रेस कांफ्रेंस में आदर्श आचरण संहिता के पालन एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार शुक्ला के द्वारा स्ट्रांग रूम सहित विभिन्न कक्षों एवं मतदान केंद्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों की बैठक लिये जाने के संबंध मे भी जानकारी दी। जिले के तीनों विधानसभा में होने वाले वेबकास्टिंग के संबंध मे उन्होनें बताया कि कुल 140 मतदान केन्द्रो में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। इनमें 28 मतदान केन्द्र भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। इसके अतिरिक्त मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 62 तथा बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के 50 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए सी-विजिल एप्लीकेशन की सुविधा सभी नागरिकों को दी गई है। इसके माध्यम से अब तक कुल 25 केस दर्ज हुए है, जिसका निराकरण कर लिया गया है। सुविधा एप्प के माध्यम से लेने, अब तक सुविधा एप्प के माध्यम से कुल 296 आवेदन प्राप्त होने और 245 आवेदन स्वीकृत, 38 अस्वीकृत किये गये है। छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं के लिए प्रत्येक आंगनबाडी कार्यकर्ता के साथ मतदान केंद्र के समीप अतिरिक्त कक्ष शिशु सदन के नाम से बनाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक मतदान केन्द्र के समीप सेल्फी जोन बनाया गया है। यहाॅ सेल्फी लेकर मतदाता आॅनलाईन अपलोड भी कर सकेगें।