Home राजनीति PM मोदी को बोले कमलनाथ- आप देश के PM, गुजरात के नहीं

PM मोदी को बोले कमलनाथ- आप देश के PM, गुजरात के नहीं

38
0

कमलनाथ बोले, मोदी जी आप देश के पीएम हैं गुजरात के नहीं

गुजरात में आंधी-तूफान से कई लोगों की मौत के बाद पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की है. जिसके बाद मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने उन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी आप देश के पीएम हैं ना कि गुजरात के. एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है. लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं.’