Home छत्तीसगढ़ रायपुर : तीसरे चरण के लिए आज किसी भी अभ्यर्थी ने नहीं...

रायपुर : तीसरे चरण के लिए आज किसी भी अभ्यर्थी ने नहीं लिया नामांकन पत्र वापस : आठ अप्रैल तक अभ्यर्थी ले सकेंगे नाम वापस

20
0



सात लोकसभा क्षेत्रों में 138 अभ्यर्थी शेष

सबसे अधिक 27 बिलासपुर में और सबसे कम सरगुजा में 10 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य

लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए नाम वापसी के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया है।  इस चरण में प्रदेश के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 149 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमें से 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्तर किए गए थे। शेष 138 उम्मीवारों में से शनिवार को किसी ने नाम वापस नहीं लिया है।

    इस चरण के लिए सबसे अधिक बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र सही पाए गए हैं, वहीं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 10 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र जाँच के दौरान सही पाए गए। प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण के लिए रायपुर में कुल 26, बिलासपुर में 27, दुर्ग में 25, कोरबा  में 18, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 18 तथा सरगुजा में 10 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र संवीक्षा के दौरान सही पाए गए कुल नामांकन में से 11 अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। इसमें से सबसे अधिक रायपुर में 6 नामांकन पत्र निरस्त किए गए।