Home छत्तीसगढ़ शिक्षिका ने छात्रा से कटवाए पैरों के नाखून, ग्रामीणों ने जताया रोष…

शिक्षिका ने छात्रा से कटवाए पैरों के नाखून, ग्रामीणों ने जताया रोष…

28
0

मुझगहन शासकीय प्राथमिक शाला में महिला शिक्षक ने स्कूल में छात्रा से अपनी सेवा कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। महिला शिक्षक पर छात्रा से मोजे पहनाने और नाखून कटवाने का आरोप लगा है।

ग्रामीणों ने छात्रा से काम करवाने का वीडियो बनाया है। वीडियो में शिक्षिका के पैरों के पास छात्रा बैठी है। शिक्षिका के रवैये से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।

महिला शिक्षिका के इस कृत्य से ग्रामीणों में खासा रोष है। ग्रामीणों ने शिक्षिका पर छात्रा से बयान बदलने का दबाव बनाने का आरोप का आरोप लगाया है।