Home राजनीति पार्टी जिसे चाहे बना दे प्रत्याशी, टिकट में देरी पर सुमित्रा महाजन...

पार्टी जिसे चाहे बना दे प्रत्याशी, टिकट में देरी पर सुमित्रा महाजन का ऐलान- अब नहीं लड़ना चुनाव

43
0

इंदौर लोकसभा सीट के लिए पिछले कई दिनों से जारी सस्पेंस औऱ उठापटक को सुमित्रा महाजन ने अपनी ओर से खत्‍म कर दिया है. ताई ने ऐलान कर दिया है कि वह अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. मीडिया में उन्होंने एक खुला पत्र जारी किया है. उसमें लिखा है कि पार्टी अब जो चाहे फैसला कर सकती है.

लोकसभा स्पीकर और इंदौर से लगातार 8 बार से सांसद सुमित्रा महाजन ने आख़िरकार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. शुक्रवार (5 अप्रैल) को इंदौर में उन्होंने मीडिया को एक पत्र भेजा है. इसमें उन्‍होंने कहा है कि मेरे टिकट को लेकर पार्टी असमंजस में है, इसलिए मैं चुनाव न लड़ने की घोषणा कर रही हूं. अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, पार्टी जिसे चाहे इंदौर से टिकट दे सकती है.

इंदौर सीट को लेकर बीजेपी में खींचतान मची हुई थी. ताई 80 बरस की हैं, इस लिहाज़ से वह पार्टी के 75 पार की कसौटी पर खरी नहीं उतर रही थीं. ताई भी अब तक चुनाव लड़ने के इरादे पर कायम थीं. राजनीति और इंदौर में सुमित्रा महाजन का कद इतना बड़ा है कि पार्टी भी उनका टिकट काटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. ताई की इंदौर में लोकप्रियता भी इतनी है कि पार्टी ये तय नहीं कर पा रही थी कि उनका टिकट काटकर किसे दिया जाए. हालांकि, पिछले चुनाव में उनकी जीत का मार्जिन काफी कम रह गया था.