Home छत्तीसगढ़ रायपुर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने टिकट दलालों पर की बड़ी...

रायपुर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने टिकट दलालों पर की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख से ज्यादा की टिकट जब्त

39
0

रायपुर। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने टिकट दलालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसमें लगातार छापेमार कार्रवाई के दौरान दो दिनों में डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट जब्त की है। बता दें कि न्यू राजेंद्र नगर स्थित टेराब्राइट कंप्यूटर सेंटर में अनाधिकृत रूप से रेलवे का तत्काल आरक्षण टिकट केन्द्र बनाने की सूचना पर पोस्ट प्रभारी दिवाकर मिश्रा निरीक्षक अपराध गुप्तचर शाखा के सुपरविजन में उप निरीक्षक एसके शुक्ला, उप निरीक्षक एस थानापति एवं बल के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी में दुकान के संचालक मोहित सोनी वल्द विजय सोनी के पास से 38 नग ई टिकट कीमत 62122 एक सीपीयू एक मॉनिटर एक मोबाइल एवं 2500 रुपए नकद, कुल 90000 की जब्ती की गई।

वहीं अमलीडीह एवं न्यू राजेंद्र नगर स्थित स्वामी इंटरनेट कैफे तथा लालसाईं मोबाइल शॉप में अलग-अलग छापेमारी की कार्रवाई की गई। स्वामी इंटरनेट के संचालक मनोज कुमार गोहिया वल्द लक्ष्मी नारायण गोहिया के पास से 25 नग ई टिकट कीमत 38017 एक लैपटॉप एक सीपीयू एक मोबाइल एवं 7000 कुल कीमत 90000 की जब्ती की गई वहीं दूसरी कार्रवाई साईं मोबाइल शॉप के संचालक दीपक कुकरेजा वल्द परमानंद कुकरेजा के पास से 31 नग ई टिकट कीमत 74630 एक सीपीयू , एक मॉनिटर एक मोबाइल एवम नकद 3000 की जब्ती की गई सामान के साथ कुल कीमत 105000 आंकी गई है।