Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: अभिनेता आमिर खान को रायपुर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

छत्तीसगढ़: अभिनेता आमिर खान को रायपुर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

106
0

मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान अपने बयान से मुसीबत में पड़ते नजर आ रहे है. बता दें लगभग तीन साल पहले आमिर खान ने सहिष्णुता के मुद्दे एक बयान दिया था. अब उस बयान पर रायपुर कोर्ट ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है. आमिर खान को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि रायपुर के अधिवक्ता दीपक दीवान ने परिवाद दायर किया है.

बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान को रायपुर की सेशन कोर्ट ने 19 जून को तलब किया है. अधिवक्ता दीपक दीवान ने नवंबर 2015 में असहिष्णुता मामले में देश छोड़ने संबंधी आमिर खान के बयान पर परिवाद दाखिल किया था. मई 2016 में परिवाद खारिज हो गया तो अधिवक्ता ने सेशन कोर्ट में अपील की. दो अप्रैल को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश लीना अग्रवाल की अदालत ने आमिर खान समेत सभी को सुनवाई के लिए प्रस्तुत होने के निर्देश दिए है. अब सभी पक्षों को सुनने के बाद ही मामला पंजीकृत करने संबंधी निर्णय होगा.