Home समाचार यहां जंगलों में खाक छान रहीं महिलाएं, गुच्छी के मिल रहे 15...

यहां जंगलों में खाक छान रहीं महिलाएं, गुच्छी के मिल रहे 15 हजार रुपये

12
0

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज में इस साल भारी बर्फबारी ने भले ही दुश्वारियां बढ़ाई हों मगर पहाड़ों में गुच्छी की अच्छी पैदावार भी हुई है। सराज की महिलाएं और बच्चे कामकाज छोड़कर जंगलों में खाक छान रहे हैं। यहां गुच्छी को डुंगलू भी कहते हैं।