Home समाचार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

17
0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के आतंकरोधी अभियान के तहत पिछले दिनों कश्मीर में कई आतंकी मारे गए हैं। शुक्रवार को भी आतंकियों के मारे जाने के बाद देर रात अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू हुई जो अब भी जारी है।

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में हो रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है और दोनों ही तरफ से फायरिंग हो रही है।

गौरतलब है कि बडगाम में शुक्रवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे। इस एनकाउंटर में पांच जवान भी घायल हुए थे।

पिछले कुछ दिनों से हो रही मुठभेड़ की घटनाओं पर नजर डाली जाये तो इनमें एक दर्जन के करीब आतंकी मार गिराए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था।