Home समाचार PM Narendra Modi : अपना हिसाब दूंगा, दूसरे का हिसाब भी लूंगा

PM Narendra Modi : अपना हिसाब दूंगा, दूसरे का हिसाब भी लूंगा

11
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में गुरुवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि  देश ने पहली बार निर्णायक सरकार देखी है। महामिलावटी लोगों को मौका मिला तो देश की हालत फिर से पहले जैसे होगी। पीएम मोदी ने कहा कि अपना हिसाब दूंगा, साथ-साथ दूसरे का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलने वाले हैं।

तभी तो होगा हिसाब बराबर, और आप तो जानते हैं मैं चौकीदार भी हूं और चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है। उन्होंने कहा कि जो लोग बैंक के खाते नहीं खुलवा सके वे पैसे क्या डालेंगे। हमने जमीन से अंतरिक्ष तक सर्जिकल स्ट्राइक का साहस दिखाया। मेरठ रैली में पीएम मोदी ने कहा, पांच साल पहले आपने मुझे ढेर सारा प्यार दिया। मैंने कहा था कि मैं इसे लौटा दूंगा।