Home समाचार महाराष्ट्र : सास की मौत पर खुश हुई पत्नी, तो पति ने...

महाराष्ट्र : सास की मौत पर खुश हुई पत्नी, तो पति ने गुस्से किया कुछ ऐसा

19
0

कोल्हापुर में राजवाडा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक संदीप ने कबूल कर लिया है कि पिछले सप्ताह हुई मां की मौत के बाद बीवी को खुश देखकर वह निराश था। तीन मंजिला बिल्डिंग में जब पत्नी सीढ़ियों से ऊपर गई तो उसके धक्का दे दिया। जब वह नीचे आई और जिंदगी की भीख मांगने लगी तो उसने जमीन पर उसका सिर पटक दिया।

पहले संदीप ने शुभांगी की मौत को सुसाइड बताया था। उसने दावा किया था कि सास की मौत से उसे सदमा लगा इसलिए शुभांगी ने सुसाइड कर लिया। पुलिस को मौके पर एक पत्थर मिला जिससे शुभांगी के सिर पर वार किया था। संदीप ने आखिरकार पुलिस के सामने स्वीकार ही लिया। उसे अब पछतावा भी है कि उसका बच्चा अब अनाथ हो गया और पिता अब किस तरह जीवन काटेंगे। पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here