Home समाचार गुजरात में कांग्रेस की वेबसाइट हुई हैक, हार्दिक की अश्लील तस्वीरें लगाने...

गुजरात में कांग्रेस की वेबसाइट हुई हैक, हार्दिक की अश्लील तस्वीरें लगाने का दावा, पार्टी ने की पुष्टि

354
0

अहमदाबाद। गुजरात में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है और इसी को देखते हुए नेताओं के दल-बदल का क्रम भी जारी है। दूसरी तरफ पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक ने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है लेकिन पार्टी में उनका आना पुराने नेताओं को पसंद नहीं आ रहा। इस बीच गुजरात में कांग्रेस की वेबसाइट हैक होने की खबर है और जानकारी के अनुसार हैकर्स ने वेबसाइट पर कुछ अश्लील तस्वीरें लगा दीं।

दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीरें उसी वीडियो की है जो हार्दिक पटेल का है। हालांकि, नई दुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता। वेबसाइट हैक होनी की पुष्टिन कांग्रेस ने कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि हमारी वेबसाइट हैक होने के तुरंत बाद पार्टी की आईटी टीम ने कार्रवाई की है।

डोषी ने कहा कि हमारी वेबसाइट हैक हो गई है और किसी ने उस पर हार्दिक पटेल की तस्वीर लगा दी थी। हमने वेबसाइट बंद कर दी है। ठीक होने के बाद इसे तुरंत चालू किया जाएगा। यह उन लोगों का काम हो सकता है जिन्हें हार्दिक का कांग्रेस में शामिल होना पसंद नहीं आयया।

हालांकि, जब हमने इस वेबसाइट को खोलकर देखा तो यह ठीक से काम कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here