Home समाचार सतना : बच्चे के अपहरण के बाद उसकी हत्या की घटना

सतना : बच्चे के अपहरण के बाद उसकी हत्या की घटना

16
0

सतना। चित्रकूट में दो मासूम बच्चों के अपहरण और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नागौद के रहिकवारा में एक पांच साल के बच्चे के अपहरण और हत्या की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रिश्ते के चाचा ने ही बच्चे का अपहरण किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार रहिकवारा में रहने वाले झब्बू कुम्हार का बालक शिव मंगलवार को घर के पास खेल रहा था, जिसके बाद वह लापता हो गया। शाम 6 बजे झब्बू के भाई के पास फोन आया और कहा कि उसने बच्चे को अगवा कर लिया है। बच्चे को वापस पाना है तो दो लाख रुपए देने होंगे। घटना के बाद से पूरा परिवार घबराया हुआ था। बुधवार को घर से 100 मीटर दूर एक नाले में बच्चे का शव मिला। इस घटना के बाद से रहिकवारा के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। चित्रकूट मामले की तरह ही पुलिस इस मामले में भी पुलिस बच्चे को बचा नहीं पाई। इस मामले में डीआईजी अविनाश शर्मा और एसपी संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here